●बोआरीजोर में झारखंड स्थापना दिवस पर मनरेगा विषयक विशेष कार्यक्रम
गोड्डा: झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा से संबंधित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मिथिलेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान मनरेगा अधिनियम, योजनाओं की उपयोगिता, लाभार्थियों के अधिकार, मेट की भूमिका और बागवानी सखियों की जिम्मेदारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा न केवल ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराता है, बल्कि ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण में भी अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि मेट और बागवानी सखियां योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट और बागवानी सखियों को उनके योगदान के लिए बीडीओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम में मनरेगा बीपीओ, सहायक अभियंता, रोजगार सेवक, जेएसपीएलस के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में मेट और बागवानी सखियां मौजूद रहीं। अधिकारियों ने सभी से मनरेगा योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर ग्रामीण विकास को नई दिशा देने का आह्वान किया।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें