कहलगांव/संवाददाता: कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ई. शुभानंद मुकेश ने शनिवार को सन्हौला प्रखंड के विभिन्न गांवों फाजिलपुर, सकरामा और रमासी आदि गांव का दौरा कर अपनी आभार यात्रा की शुरुआत की। गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से गर्मजोशी भरा स्वागत किया और ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाइयाँ दीं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली यह ऐतिहासिक जीत कहलगांव की सम्मानित जनता के प्रेम, विश्वास और समर्थन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएँगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कहलगांव के विकास के हर सपने व आकांक्षा को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति अब और तेज होगी तथा हर वर्ग के लिए सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित किए जाएंगे।
विधायक ने एनडीए कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं जनता के सामूहिक प्रयासों को इस बड़ी जीत का श्रेय देते हुए सभी का धन्यवाद किया।
मौके पर फाजिलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिजय मंडल, विनय सिंह, गोपाल मंडल, राजकुमार मंडल, राहुल कुलकर्णी सहित कई लोग उपस्थित थे।
– बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें