गांव-गांव पहुंचेगा विकास का संदेश,झारखंड स्थापना दिवस पर प्रचार रथ हुआ रवाना

गोड्डा: झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन गोड्डा द्वारा 11 से 29 नवंबर 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जनजागरूकता अभियान हेतु दो प्रचार रथों को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव, उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दूबे तथा नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल नेगांव-गांव पहुंचेगा विकास का संदेश संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रचार रथों के माध्यम से झारखंड के विकास की उपलब्धियों, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रमों एवं स्थापना दिवस समारोह से जुड़ी जानकारियां जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाई जाएंगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तैयार ये रथ गांव-गांव जाकर नागरिकों को राज्य की गौरवशाली यात्रा से अवगत कराएंगे और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव ने कहा कि “झारखंड की स्थापना और विकास के 25 वर्ष प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है। जनभागीदारी और जागरूकता इस आयोजन की सफलता के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।” उन्होंने जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से अपील की कि वे राज्य स्थापना दिवस के भव्य आयोजन में उत्साहपूर्वक शामिल होकर झारखंड के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

-ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें