गोड्डा: आगामी नववर्ष 2026 के मद्देनज़र गोड्डा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह की अव्यवस्था, दुर्घटना या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इसी क्रम में गोड्डा जिले के विभिन्न सीमावर्ती चेकनाकों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सख्ती बरती जा रही है, वहीं संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का स्पष्ट निर्देश है कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि नववर्ष के जश्न के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
झारखंड–बिहार सीमा पर स्थित हनवारा चेकनाका पर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ कागजातों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात है।
वहीं महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद स्वयं महागामा अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीमावर्ती इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। उनके निर्देशन में क्षेत्रीय पुलिस लगातार गश्त कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से करें, कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। गोड्डा जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष 2026 सभी के लिए सुरक्षित और खुशहाल रहे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें