गोड्डा: महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल की शुरुआत हुई है। नगर पंचायत अंतर्गत सभी वार्डों में हाई मास्ट, मिनी हाई मास्ट, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुल 2 करोड़ 19 लाख 76 हजार 289 रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, अंचलाधिकारी खगेन महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहया सिद्दीकी, प्रखंड अध्यक्ष मिनहाज आलम सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि आम नागरिकों का जीवन भी अधिक सुगम बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में आधुनिक रोशनी की व्यवस्था होने से रात्रि में आवागमन आसान होगा और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा।
मंत्री ने बताया कि यह योजना जन-सुविधा के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें सोलर स्ट्रीट लाइट जैसी ऊर्जा-संरक्षण आधारित तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्मार्ट सुविधाओं से युक्त बनाना है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे महागामा नगर पंचायत के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें