गोड्डा:महागामा थाना क्षेत्र के शितल–नयानगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शितल गांव निवासी मोहम्मद इसराइल (उम्र लगभग 50 वर्ष) की जेसीबी/सड़क रोलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और स्वभाव से मिलनसार तथा सरल व्यक्ति के रूप में गांव में जाने जाते थे।
प्रतिदिन की तरह वह सुबह साइकिल से नयानगर चौक की ओर जा रहे थे,तभी पानी टंकी के समीप अचानक तेज रफ्तार निर्माण कार्य में लगे वाहन ने उन्हें कुचल दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना चालक की लापरवाही का परिणाम है। लोगों का आरोप है कि वाहन चालक कान में ब्लूटूथ लगाकर गाना सुन रहा था और तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और महागामा–एकचारी मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया गया।
सूचना मिलते ही नयानगर मुखिया साहिद आलम,महागामा थाना पुलिस एवं प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है।ग्रामीणों ने निर्माण कार्य करा रही एजेंसी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि सुरक्षा के उचित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
-ब्यूरो रिपोर्ट,जावेद रजा

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें