दीपिका पांडेय सिंह ने किया परसा–रनिया सड़क निर्माण का शिलान्यास,वर्षों बाद मिली लोगों को राहत

 



●मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 254.133 लाख रुपये की राशि से परसा हॉस्पिटल से रनिया तक पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 


●लगभग 12 वर्षों बाद बनेगी सड़क,लोगों के चेहरे पर मुस्कान


गोड्डा: महागामा प्रखंड अंतर्गत परसा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। परसा हॉस्पिटल से रनिया तक बनने वाली इस सड़क का ग्रामीणों को लंबे समय से इंतजार था। करीब 12 वर्षों से यह मार्ग कीचड़ और बदहाल स्थिति में था, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इस मार्ग की खराब स्थिति के कारण स्कूली बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता था,वहीं लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। बारिश के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते थे। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इस सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी है।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराए जाने वाले इस निर्माण कार्य में सड़क की कुल लंबाई लगभग 1.800 किलोमीटर होगी, जिस पर करीब 254.133 लाख रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही है। शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली पानी,सड़क,पुल पुलिया आदि क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा मजबूत और टिकाऊ सड़कों का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। बेहतर सड़क संपर्क से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होती है। 

परसा हॉस्पिटल से रनिया तक बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे आने जाने वाले लोगों के अलावा बच्चों की पढ़ाई आसान होगी और किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक ले जाने में सुविधा होगी। कार्यक्रम में महागामा एसडीओ आलोक वरण केशरी,एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद,इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहया सिद्दीक़ी,हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार,महागामा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल,प्रखंड अध्यक्ष मिनहाज आलम,प्रमुख प्रतिनिधि असलम परवेज,खुशतर हसनैन,फिरोज अख्तर,विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक, अजमेर,मुखिया मुस्ताक अहमद सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें