गोड्डा एसपी ने हनवारा थाना का किया निरीक्षण,लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

 


गोड्डा: गोड्डा जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लगातार विभिन्न थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने हनवारा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर थाना परिसर में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।निरीक्षण के दौरान महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद, पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो एवं हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। एसपी ने थाना के अभिलेखों का गहन निरीक्षण करते हुए लंबित कांडों, केस निष्पादन की स्थिति, अनुसंधान की प्रगति तथा आपराधिक मामलों की विस्तार से समीक्षा की।

एसपी मुकेश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए और अनुसंधान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी ली तथा अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं संवेदनशील समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने थाना में सिरिस्ता कार्यों, साफ-सफाई व्यवस्था एवं पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मियों के कार्यों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।


*थाना भवन निर्माण को लेकर भी हुई चर्चा*


हनवारा थाना भवन निर्माण को लेकर पूछे गए प्रश्न पर एसपी ने बताया कि भूमि उपलब्धता का मामला अब तक लंबित है। इस संबंध में गोड्डा उपायुक्त से बातचीत हो चुकी है और शीघ्र ही पुनः चर्चा की जाएगी। जैसे ही उपयुक्त भूमि उपलब्ध होगी,नए थाना भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें