मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी मुकेश ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था पर विशेष जोर

 

गोड्डा:रविवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था की स्थिति, लंबित मामलों की प्रगति तथा पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

एसपी मुकेश ने वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर स्थान बदलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के अड्डों पर छापेमारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।


मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखने, चोरी व गृहभेदन के मामलों में गंभीरता से अनुसंधान कर शीघ्र उद्भेदन एवं चोरी गए सामान की बरामदगी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। थाना स्तर पर बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप्स व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए गए।

एसपी ने सभी लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, सीसीटीएनएस में समय पर आंकड़ों की प्रविष्टि, अधिकाधिक मामलों के निष्पादन तथा लंबित वारंट और कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया। फरार अभियुक्तों, जमानती व गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

अवैध खनन पर रोक के लिए खनन विभाग व अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधिसम्मत कार्रवाई करने, महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई, डायल 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर शीघ्र प्रतिक्रिया तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा पुलिस सभा का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें