●हेलमेट,सीट बेल्ट,ओवरस्पीड और नशे में ड्राइविंग पर पुलिस सख्त, लोगों से की सुरक्षित यातायात की अपील
गोड्डा: सोमवार को महागामा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा बड़ा अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक महोदय गोड्डा के अदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे वृद्धि को रोकना एवं लोगों को जागरूक करना है।
महागामा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आज महागामा में भव्य सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया ।अभियान के तहत महागामा के वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य, ओवर स्पीड से बचाव,नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर सख्त लेकिन मित्रवत तरीके से जागरूक किया गया।
नियमों की अनदेखी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई, वहीं कई लोगों को मौके पर समझा बुझाकर भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी गई। पुलिस का लक्ष्य सिर्फ कार्रवाई करना नहीं, बल्कि लोगों की जान की रक्षा करना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।इस अभियान में स्थानीय थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे विशेष अभियान और तेज किए जाएंगे, ताकि महागामा क्षेत्र को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त बनाया जा सके।पुलिस का संदेश साफ है— नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें, जीवन बचाएं। मौके पर उपस्थित महागामा पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो,थाना प्रभारी महागामा मनोज पाल, ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह एवं सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे एवं महागामा के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें