डेस्क UM: मंगलवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड को 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि की पहली किस्त के लिए की गई अनुशंसा हेतु उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से राज्य की पंचायतों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और ग्रामीण विकास कार्यों को नई गति प्राप्त होगी।
भेंट के दौरान पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर समग्र चर्चा की गई। पंचायतों के डिजिटलीकरण, इनोवेशन फंड के प्रभावी उपयोग, स्थानीय स्वशासन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग, तथा अन्य राज्यों की सफल एवं श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को झारखंड में लागू करने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी।
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार मजबूत पंचायत व्यवस्था, रोजगार सुरक्षा और समावेशी ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए लगातार कार्य कर रही है। इन सभी विषयों पर शीघ्र ही दिल्ली में विभागीय स्तर पर विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी,ताकि योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें