पुआल व झोपड़ी में आगजनी,पीड़ित परिवार दहशत में

 


गोड्डा/हनवारा:हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की एक गंभीर घटना सामने आई है। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से पीड़ित परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है।पीड़ित शेख फरीद ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण शरारती तत्वों ने उनके पुआल एवं मवेशियों के रहने वाली झोपड़ी में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि उनके अलग-अलग बेटों की पुआल की ढेरी और झोपड़ियों को निशाना बनाया गया। इस घटना में पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया,वहीं मवेशियों की झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है,बल्कि अब तक कई बार उनके घर और झोपड़ियों में आग लगाई जा चुकी है। हर बार अज्ञात लोग दिन के उजाले में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, जिससे परिवार की जान-माल पर खतरा मंडरा रहा है।शेख फरीद ने बताया कि पूर्व में भी इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई थी,लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसी कारण बार-बार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।

बुधवार दोपहर आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने हनवारा थाना में लिखित शिकायत देने की बात कही है तथा दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें