माननीय मंत्री दीपिका पाण्डे सिंह जी के आह्वान पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतरकर बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेगी। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसी गरीबों की संजीवनी योजना को कमजोर करने और ‘भीबी ग्राम जी योजना’ जैसी साजिशों के जरिए मजदूरों से उनका हक छीनने का प्रयास कर रही है।
इस ऐतिहासिक पैदल मार्च का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री केशव कमलेश महतो जी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री के. राजू जी, सह-प्रभारी श्री बेला प्रसाद जी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्षों सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मनरेगा ने करोड़ों गरीब मजदूरों और उनके परिवारों को जीवनदान दिया था। उस समय इसी योजना की सराहना करने वाली सरकार आज इसे खत्म करने पर आमादा है, जो गरीबों और गांधी जी की विचारधारा के प्रति उसकी सोच को दर्शाता है।
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह गरीबों के अधिकारों और महात्मा गांधी के सपनों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करती रहेगी। जिला कांग्रेस कमेटी गोड्डा ने आम जनता, मजदूरों और कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें