महागामा में सेविका पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने का आरोप

फाइल फोटो

गोड्डा: महागामा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खोरद में आंगनबाड़ी केंद्र (बी) के सहायिका बीबी सच्ची बेगम ने सेविका बीबी तब्बसुम आरा पर एक बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से राशि निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में सहायिका ने विभागीय अधिकारी सहित बैंक शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

आवेदन में बताया गया है कि सेविका तब्बसुम आरा ने जाली हस्ताक्षर कर चेक के माध्यम से अवैध रूप से रुपये निकाले गए।सहायिका के अनुसार 18 सितंबर 2025 को सेविका ने चेक का दुरुपयोग करते हुए खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली। संबंधित खाता संख्या 11782908351 बताई गई है, जबकि चेक संख्या 877297 है।

 पीड़िता का कहना है कि इस निकासी की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई और न ही उन्होंने किसी को चेक जारी किया था।आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संबंधित सेविका को विकास परियोजना के कार्यों में सहयोग के लिए रखा गया था, लेकिन उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह कृत्य किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद खाताधारक ने बैंक प्रबंधन से निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। 

सहायिका ने इस मामलें में महागामा अनुमंडल पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना एवं थाना प्रभारी महागामा व शाखा प्रबंधक महागामा को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है।अब देखना होगा कि मामले की कितनी सच्चाई है और जांच के बाद इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाए जाते हैं।


क्या कहते हैं महागामा एसडीओ

आलोक वरण केसरी

●फर्जी तरीके से पैसा निकालने का अगर मामला है तो इसकी जांच की जाएगी। मामलें की गड़बड़ी निकली तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें