बिना शिलान्यास करोड़ों का निर्माण,विश्वासखानी में उच्च विद्यालय भवन पर अनियमितता के गंभीर आरोप,विभागीय जांच की मांग

गोड्डा:महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी गांव में शिक्षा विभाग की ओर से रब्बानी कंस्ट्रक्शन के माध्यम से उच्च विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद विभागीय जांच की मांग तेज हो गई है। हैरानी की बात यह है कि बिना किसी शिलान्यास और योजना बोर्ड के करोड़ों रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है,जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। 


भवन निर्माण में घटिया किस्म के ईंट,सीमेंट और अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है,जिससे भवन की गुणवत्ता और मजबूती पर संदेह पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो कोई कनीय अभियंता नियमित रूप से मौजूद रहते हैं और न ही समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। पूरे निर्माण कार्य की निगरानी कथित तौर पर मुंशी के भरोसे छोड़ दी गई है।इसके अलावा निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाए जाने से कार्य की लागत, विभागीय स्वीकृति, निर्माण अवधि और जिम्मेदार एजेंसी से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है। 

इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार, बिपिन कुमार, दिवाकर, अनूप कुमार, विवेक कुमार, भोला, प्रसादी और मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं जिला प्रशासन से करते हुए उच्चस्तरीय विभागीय जांच कराने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने की मांग की है। बताया गया कि सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्वयं मंत्री सह महागामा विधायक को शिकायत की थी,जिन्होंने जांच का भरोसा दिलाया था। अब ग्रामीण कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें