कहलगांव : प्रखंड के कुर्मा पंचायत के चन्नों पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक की गई। बैठक में वार्ड अध्यक्ष व सचिव ने अपनी व्यथा कार्यपालक सहायक के माध्यम से पत्र सौंपकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी तक पहुंचाया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत से डेटा बेस यथाशीघ्र प्रेषित करने का आदेश दिया था।
शनिवार को डेटाबेस प्रेषित करने की अंतिम तिथि थी, किंतु ग्रामीणों से संबंधित कागजात अध्यक्ष/सचिव नहीं ले पाए। उनका साफ कहना था कि हमारे प्रक्षेत्र में कोराना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है, ऐसे में हर घर से कागजात लेना आसान नहीं था।कुछ प्रयास करने से कुछ कागजात उपलब्ध कर लिया गया।किंतु अब भी बहुत सारे ग्रामीण धान की खेती में व्यस्त तथा कुछ बाहर फंसे हुए हैं, जिससे उनका कागजात नहीं लिया जा सका है।
ऐसे सभी अध्यक्ष/सचिव ने कोरोना से सामान्य स्थिति आने के बाद तक का समय निर्धारित करने का अनुरोध किया है। मौके पर नयन तिवारी,उत्तम चौबे,भोला पासवान,सुशांत चौधरी,अमरजीत सिंह,मो रिजवान,पंकज ठाकुर समेत अन्य अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें