सन्हौला : जीविका के सीएम द्वारा फलदार पौधे का किया गया वितरण


कहलगांव : सन्हौला  प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के, विभिन्न गांवों में शनिवार को बुक कीपर साजन कुमार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा तिलकपुर,  बेलडीहा, साहुपाडा में जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से दो सौ फलदार पौधे वितरण किया गया जीविका दीदी द्वारा  घर-घर जाकर  पौधे वितरण करने के दौरान लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया !

साथ -ही -साथ ग्राम  संगठन के सदस्यों द्वारा पर्यावरण के महत्व को बताते हुए लोगों को जल, जीवन और हरियाली विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई! फलदार पौधे पाकर गांव के सभी लोग काफी खुश दिखे! लोगों ने पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए शपथ लिया! मौके पर वन विभाग के कर्मियों के साथ जीविका सीएम शीला देवी, अमीता कुमारी, वार्ड सदस्य शंभू पासवान के अतिरिक्त गांव के सभी जीविका संगठन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे!

- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें