हनवारा। शुक्रवार को हनवारा थाना क्षेत्र के झारखंड - बिहार सीमा पर स्थित हनवारा चेकपोस्ट से चेकिंग के दौरान बालू लदा एक एलपी ट्रक (बीआर 01 एच् 5441) को हनवारा पुलिस ने जब्त किया है। उक्त ट्रक बिहार से बालू लादकर झारखंड की तरफ आ रही थी।
जैसे ही हनवारा स्थित चेकपोस्ट पर सीमा पार किया तो चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व एएसआई देव कुमार तिवारी के साथ पुलिस बल ने ट्रक को जब्त कर लिया।जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। वहीं हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हनवारा चेकपोस्ट से चेकिंग के दौरान एक बालू लदा ट्रक जब्त किया गया हैं। जब्त ट्रक बिहार राज्य से बालू लाद कर झारखंड की सीमा पार कर रहा था। जैसे ही चेकपोस्ट के समीप पहुंचा तो वहाँ पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है।
साथ ही साथ ट्रक के चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है, उक्त ट्रक में ओवरलोड भी है। यह राजस्व का मामला है इसलिए उक्त ट्रक की जब्ती की लिखित सूचना कानूनी कार्यवाही हेतु खनन विभाग गोड्डा को भेज दिया गया है। वहां से आदेश प्राप्त होने के बाद ही आगे की कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अबैध कार्यों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अबैध कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें