हनवारा। गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में काली पूजा एवं दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हनवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार कर रहे थे। क्षेत्र से आये सभी लोगों को कोरोना महामारी के दौरान पर्व को एहतिहात बरतते हुए मनाने की अपील की गई। साथ ही साथ कहा गया कि पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करना है।
साथ ही कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक जगहों में पटाखा नही जलाएंगे, काली पूजा सामान्यतः जहां तक संभव हो मंदिरों एवं घरों में ही मनाएं, जहां पूर्व से पूजा होते आ रहा है वहां एक छोटा सा पंडाल का निर्माण किया जा सकता है, पूजा पंडाल को चारों तरफ से घेरा जाना चाहिए जहां सामाजिक भीड़ इकट्ठा न हो, अधिकतम 15 लोग ही एक समय पर पंडाल में अंदर रह सकते है।
सभी कोई 6 फिट का शारीरिक दूरी बनाए रखेंगे तथा मास्क का प्रयोग करेंगे, शारीरिक दूरी का पालन करने हेतु चुना वगैरह से मार्का करेंगे, पंडाल के आस पास किसी प्रकार का मेला, तोरण द्वारा, फूड स्टॉल, भोग वितरण, लाइटिंग नही किया जाएगा, माइकिंग का समय सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक मात्र 55db आवाज तक बजाया जा सकता है, साथ ही साथ किसी प्रकार का सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम नही किया जाएगा और न ही डीजे बजाया जाएगा, मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का जुलूस निकालना सख्त मना है मूर्ति विसर्जन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही किया जाएगा एवं पूजा समिति के लोग किसी प्रकार का आमंत्रण या न्यौता किसी को नही भेजेंगे।
क्षेत्र के सभी व्यक्तियों ने सभी दिशा निर्देश को पालन करते हुए पर्व मनाने की बात कही। इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार, अमर बागे, कांग्रेस जिला महासचिव याहया सिद्दीकी, मंजूर आलम, डॉ रामलखन साह, अजमेर उर्फ मूसा, मिन्हाजुल हक, अख्तर हुसैन आदि क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें