महागामा : थाना क्षेत्र के केंचुआ चौक बैरियर के समीप से अवैध रूप से ले जा रहे चावल से भरा एक एलपी ट्रक गाड़ी को एसडीओ जितेंद्र कुमार देव एवं महागामा एसडीपीओ के संयुक्त छापामारी में जब्त किया है। जिसे महागामा थाना लाया गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती गांव से कालाबाजारी कर ट्रक पर चावल एफसीआई गोदाम वाले ले जा रहा था जो महागामा के रास्ते से गुजरेगी। उक्त सूचनादेही पर त्वरित कारवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई ।
वही दियाजोरी रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रक गाड़ी को आता हुआ देखकर रोका गया तो वो नहीं रुके ट्रक चालक के द्वारा गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया गया। जहाँ खदेड़ कर केंचुआ चौक बैरियर के समीप के पास से चालक गाड़ी खड़ा कर भाग रहे थे, इसी दौरान उन्हें पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर महागामा थाना लायी गयी है।
चालक का नाम संतोष कुमार पिता गोपाल यादव कहलगांव थाना क्षेत्र के गमहारपुर गांव का रहने वाला है । वही चालक से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि पीरपैंती से ट्रक नंबर जेएच 15 एच 5442 पर एफसीआई गोदाम 50 केजी का 400 बोरा लोडकर यानी 200 किवंटल अनाज ले जा रहा था। साथ ही अनाज व वाहन संबंधित कागजात मांगे जाने पर उन्होंने नहीं दिखाया।
और कुछ भी कागजात नही मिले, एवं गाड़ी की नंबर की जांच की गई तो इस क्रम में पता चला है कि गाड़ी साहिबगंज जिला के है। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा गाड़ी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें